एशियन स्वर्ण पदक विजेता बिश्नोई व ओझा का किया सम्मान

0
56

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 25 फरवरी । प्रवीर योगासन और ध्यान एकेडमी, एल एम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज एशियन स्वर्ण पदक विजेता मनीष बिश्नोई और तृप्ति ओझा का सम्मान किया गया साथ ही योग गुरु और कोच भुवनेश पुरोहित का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा थे तथा विशिष्ठ अतिथि जे पी व्यास बीजेपी सीनियर नेता,रामेंद्र हर्ष अध्यक्ष क्रीड़ा भारती जोधपुर प्रांत और भारतीय तीरंदाजी पैरा टीम कोच अनिल जोशी थे।


इस अवसर पर बोड़ा ने एमएम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स द्वारा खेलकूद में अहम योगदान की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए योग स्वर्ण पदक विजेता मनीष को और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए बाकी सभी खिलाड़ियों को भी उससे आगे बढ़ने के लिए लगातार अभ्यास करने पर बल दिया।


रामेंद्र हर्ष ने योग को एक दिनचर्या बनाने पर जोर दिया।
अनिल जोशी ने खेल से अपना कैरियर बनाया जा सकता है को विस्तार से समझाया, जे पी व्यास ने जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अधिकारी और खेल प्रभारी रामेंद्र हर्ष को विभाग द्वारा योग के खिलाड़ियों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने पर प्रदान किए सर्टिफिकेट के लिए धन्यवाद देते हुए सभी योग खिलाड़ियों को लगन से लगे रहने का कहा।
कार्यक्रम का संचालन भुवनेश पुरोहित ने किया और गणेश पुरोहित ने व्यवस्था में सहयोग किया।