टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
जिले के सवा पांच लाख विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
बीकानेर, 03 फरवरी। सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस सोमवार को आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जिले के 5 लाख 24 हजार 419 विद्यार्थियों, शिक्षकों और आमजन ने भागीदारी निभाई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार सायं 7 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के 3 हजार 707 सरकारी और निजी स्कूलों में से 3 हजार 125 स्कूलों ने अपने आंकड़े अपलोड किए।
इसके अनुसार 4 लाख 61 हजार 514 विद्यार्थियों और 63 हजार 5 शिक्षकों और अभिभावकों सहित 5 लाख 24 हजार 419 लोगों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाने में अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले भर के स्कूलों में विशेषज्ञों की मॉनिटरिंग में सूर्य नमस्कार किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम हुए।
राजकीय चोपड़ा विद्यालय में मंत्रोच्चारण के साथ किया सूर्य नमस्कार
राजकीय चोपड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर में सोमवार को मंत्रोच्चारण के साथ विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया।
प्राचार्य ने डॉ. करनीदान कच्छवाह ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार शारीरिक शिक्षक अर्जुन राम, गुलाब ओझा ,दीपक व्यास के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकार्ड बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। एनएसएस प्रभारी घनश्याम महात्मा , एनसीसी प्रभारी विनीत खत्री, कैलाश डूडी, उप प्राचार्य हरीश दैया, जगदीश पंचारिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा का किर्यवानन किया। संस्था प्रधान कच्छवाह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से होने वाले लाभों के बारे में बताया और आभार व्यक्त किया।
पुलिस के जवानों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन की कुंजी है ‘‘सूर्य नमस्कार’’
बीकानेर, 3 फरवरी। सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर सोमवार को पुलिस लाईन में प्रातः 7.30 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि कार्यक्रम में योग गुरू दीपक शर्मा के निर्देशन में पुलिस के जवानों द्वारा सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास किया गया। योग शिक्षक मोहित राजपुरोहित एवं शुभांगी सुथार ने सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया और इसके स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला।
योग गुरू शर्मा ने बताया कि सूर्य नमस्कार न केवल शारीरिक लचीलापन और शक्ति बढ़ाता है, बल्कि यह मानसिक तनाव को कम करने, हृदय स्वास्थ्य को सुधारने और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में भी सहायक है।
सीओ सिटी श्रवण दास संत ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में सूर्य नमस्कार एक बेहतरीन तरीका है शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखने का। हमें सूर्य नमस्कार को एक योग आसन तक सीमित न रखकर इसे हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए ताकि हम स्वस्थ और ऊर्जावान जीवन जी सके।
कार्यक्रम के समापन पर संचित निरीक्षक कविता पूनिया ने कहा कि सूर्य नमस्कार करने से हम शारीरिक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से शांत रहते हैं।