टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर में नाटकों का पांच दिवसीय अर्ध कुम्भ 17 फरवरी से
दर्शक पांच दिन रंग रस में रहेंगे आनंदमय
बीकानेर 02 फरवरी । प्रदेश की सर्वाधिक प्रयोगधर्मी संस्था संकल्प नाट्य समिति के तत्वावधान में आगामी 17 से 21 फरवरी तक छठा रंग आनंद नाट्य समारोह टाउन हाल बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है । यह जानकारी देते हुए समारोह के संयोजक विद्यासागर आचार्य ने बताया कि इस समारोह में कुल पाँच बेहतरीन नाटकों का मंचन होगा । समारोह में प्रदेश के ख्याति प्राप्त निर्देशकों सहित बीकानेर के वरिष्ठ व युवा रंग निर्देशकों के नाटक दर्शकों को देखने को मिलेंगे । इस समारोह में 100 से भी अधिक रंगकर्मी तथा रंग विचारक शिरकत करेंगे । उल्लेखनीय है कि प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी तथा अपना सम्पूर्ण जीवन रंगमंच को समर्पित करने वाले आनंद वी. आचार्य की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाला यह नाट्य समारोह विविध शैली के नाटकों के मंचन के कारण देश भर में अपनी विशेष पहचान बना रहा है । समारोह के मुख्य समन्वयक अभिषेक आचार्य ने बताया कि इस समारोह में जोधपुर के प्रसिद्ध युवा निर्देशक आशीष देव चारण द्वारा निर्देशित प्रायोगिक नाटक गवाड़ी , वरिष्ठ निर्देशक अशोक जोशी के निर्देशन में वैचारिक नाटक बंदूक, रोहित बोड़ा के निर्देशन में गज फुट इंच , दीपांकर चौधरी के निर्देशन में नाटक उधार का पति तथा उत्तम सिंह के निर्देशन में नाटक बाबा शेख चिल्ली फेस बुक वाले हास्य नाटकों का मंचन किया जायेगा । पाँचों दिन नाटकों में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा ।
रंग आनंद अवार्ड बुलाकी भोजक को :-
अभिषेक आचार्य ने बताया की प्रति वर्ष रंगकार्य में उल्लेखनीय योगदान के लिये दिये जाने वाला रंग आनंद अवार्ड इस वर्ष वरिष्ठ रंगकर्मी बुलाकी दास भोजक को प्रदान किया जायेगा । अवार्ड के अंतर्गत ग्यारह हज़ार रुपये, सम्मान पत्र , शाल , श्री फल आदि अर्पित किये जायेंगे ।
समितियों का गठन :-
समारोह के सफल संचालन के लिए रंगकार्मियों की विभिन्न समितियों का गठन किया गया है । इनमें मधु आचार्य आशावादी , प्रदीप भटनागर, रमेश शर्मा , सुरेश आचार्य , सुरेश हिंदुस्तानी , मालू सिंह राठौड़ , वसीम राजा कमल , राम दयाल राजपुरोहित , दीपांशु पांडे , प्रहलाद राजपुरोहित, अदनान साहिल, प्रहलाद सिंह, राहुल ऋषिदेव , जय खत्री , अनिल बांधडा , रोहित वाल्मीकि को विभिन्न दायित्व सौंपे गए है ।