टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
मेरी आवाज ही पहचान है कार्यक्रम के फ्लेक्स बैनर का विमोचन किया बीकानेर 04 फरवरी । उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्थान व अमन कला केंद्र द्वारा 7 फरवरी को शाम 7:00 बजे रेलवे ऑफीसर क्लब भ्रमण पथ के सामने प्रस्तावित कार्यक्रम मेरी आवाज ही पहचान है कार्यक्रम का फ्लेक्स बैनर का विमोचन रतन बिहारी पार्क में किया गया।
अमन कला केंद्र के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी एन डी रंगा अनवर अजमेरी सैयद अख्तर अली अहमद हारून कादरी सिराजुद्दीन खोखर यशपाल नागपाल सुशील यादव संजीव एरन एम रफीक कादरी सहित अन्य संगीत प्रेमी उपस्थित थे यह कार्यक्रम स्वर कोकिला लता मंगेशकर व जगजीत सिंह की स्मृति में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ आशीष कुमार रेल मंडल प्रबंधक व एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम करेंगे।