रक्तदान शिविर में युवाओं ने 200 से ज्यादा यूनिट किया रक्तदान

0
39

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर में स्वश्री श्याम सुन्दर सांखला की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 201 रक्त सग्रहित

बीकानेर,07 फ़रवरी। करणी माता मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय श्याम सुंदर सांखला की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान और मां के लाडले ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुण्य कार्य में 201 यूनिट रक्तदान किया गया, जिससे जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलेगा।

शिविर में मां करणी समर्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरली पंवार ने बताया की इस आयोजन के मुख्य अतिथि परम पूज्य संत श्याम सुंदर दास महाराज ओर योगी विलाशनाथ, पंडित भाई श्रीजी ने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर पुरोहित, समाजसेवी व प्रबुद्ध नागरिक राजकुमार किराडू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, उप महापोर राजेंद्र पंवार, पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य भाजपा नेता दुर्गाशंकर व्यास, एवं समाज सेवा में अग्रणी कन्हैया लाल भाटी ने भी विशेष रूप से भाग लिया और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर पीबीएम हॉस्पिटल की कुशल मेडिकल टीम ने रक्तदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के माध्यम से रक्तदान का महत्व भी उजागर किया गया और इस रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों, युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे शिविर को अभूतपूर्व सफलता मिली। शिविर में भंवर लाल जी सांखला, मेघराज जी पंवार, मूलचंद जी पंवार, रामलाल जी पंवार, रावतमल जी सांखला, गौरीशंकार जी गहलोत, नथुराम जी गहलोत, कनीराम जी गहलोत, जगदीश जी सोलंकी, चंद्रप्रकाश् जी गहलोत, धर्मेन्द्र जी सुथार, अजय स्वामी, हरिकिशन जी पंवार, ओम पंवार, वासुदेव पंवार, राजकुमार पंवार, गौरीशंकर भाटी, भीम राज सेवग, नंदकिशोर गहलोत, राम चंद्र सांखला, प्रेम गहलोत, दिनेश चौहान, मुकेश सैनी, सत्यनारायण कच्छावा, प्रकाश गहलोत, आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।


इस आयोजन ने समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया और यह संदेश दिया कि रक्तदान महादान है, जिससे अनगिनत लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।