राज्य स्तरीय उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट एक मार्च से
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
राज्य स्तरीय उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट एक मार्च से
पूर्व मंत्री डॉ बी.डी कल्ला ने किया ट्रॉफी का अनावरण
दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे सभी मुकाबले
बीकानेर, 26 फ़रवरी। फुटबॉल प्रतिभाओं को तराशने के उद्देश्य से राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मास्टर उदय क्लब द्वारा किया जा रहा हैं। मास्टर उदय क्लब के सचिव बृजमोहन पुरोहित ने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में आज बीकानेर पत्रकार साथियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस और शहर के प्रबुद्ध वर्ग ने ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


आयोजन समिति अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 1 मार्च 2025 से 7 मार्च तक पुष्करणा स्टेडियम में दूधिया रोशनी में होगा। टूर्नामेंट में कुल 11 मैच खेले जाएंगे।
सचिव अमित व्यास ने बताया कि इस बार होने वाले इस टूर्नामेंट में अब तक 12 टीमों ने प्रवेश लिया है। जिनके आने-जाने रहने-खाने की व्यवस्था उदय क्लब के द्वारा की जाएगी।इससे पहले आज सुबह मास्टर उदय करण जी जागा के छाया चित्र पर पूर्व मंत्री डॉ बी डी कल्ला ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास, नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी और राजेश पारीक (SIP WALA) द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।

उदय क्लब के अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास , बीजेपी नेता वेद व्यास, आयोजन संरक्षक जेपी व्यास, उद्योगपति कमल कल्ला, आयोजन संरक्षक शिव शंकर जागा सहित अतिथियों ने टूर्नामेंट और खिलाड़ियों से जुड़ी बातें अपने संबोधन में कही।आज के आयोजन में पधारे अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया व स्मृति चिह्न दिए गए । कार्यक्रम का संचालन एन आर जोशी ने किया ।


इस दौरान एनआईएस कोच गोकुल जोशी, सेठी किराडू,सदन पुष्करणा, पंकज सुथार, एनआईएस कोच नारायण बिस्सा,मुकेश व्यास ,उदय व्यास,वरुण जोशी, देवांश पुरोहित आदि भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।
ये टीम करेगी शिरकत
टूर्नामेंट में बीकानेर, जोधपुर , जयपुर की दो-दो एवं श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ कोटा, अजमेर ,नागौर और करौली की एक-एक टीम शिरकत करेगी।