विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दी जानकारी

0
40

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

मेन्टोरिंग सेशन का अयोजन
बीकानेर 08 फरवरी । डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के लोक प्रशासन विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. साधना भंडारी के नेतृत्व में मेन्टोरिंग सेशन का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. सुरेन्द्र पाल, सह आचार्य चित्रकला विभाग व अमित कुमार के द्वारा अपार आईडी व छात्रवृति के संबंध में सूचना का प्रचार प्रसार किया गया। इसके अन्तर्गत डॉ. सुरेन्द्र पाल मेघ द्वारा विद्यार्थियों को अपार आईडी की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत महत्व बताते हुए उसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की और जानकारी दी साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृतियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। वर्तमान समय में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना, उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना, कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया और विद्यार्थियों के उनके जन आधार कार्ड एवं आधार कार्ड को अपडेट रखने की सलाह दी तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब दिया गया।