शिक्षक रत्न व प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0
45

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

शिक्षक संघ रेसटा का शिक्षक रत्न व प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,शिक्षको की समस्याओं पर हुआ मंथन,

राजेंद्र बुखारी जिलाध्यक्ष व मुकुट गोणदी बने खानपुर ब्लॉक अध्यक्ष,

जयपुर/ बीकानेर , 08 फ़रवरी। शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा),राजस्थान का शिक्षक रत्न व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन एकलव्य आदिवासी छात्रावास मनोहर थाना में हुआ। आयोजन के लिए संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने संयोजक प्रदेश महामंत्री नवल सिंह मीना व कोटा मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल चंडालिया को बनाया था।

संगठन के दिनेश कुमार हनोतिया ने बताया कि कार्यक्रम में जिले भर के 60 नवनियुक्त,पदोन्नत व तबादले से आने वाले शिक्षकों के साथ जिले के टॉपर्स विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर लुहार रहें। संगठन के प्रदेश महामंत्री नवल सिंह मीना ने बताया कि हम पिछड़े हुए क्षेत्र में सेवारत हैं,लेकिन यहां से भी सैकड़ों सितारे बन चुके हैं और बन रहे हैं।

आगे भी ऐसे ही सैकड़ों सितारे बनते जाएंगे,बस हमें निराश नहीं होना है और मन लगाकर शिक्षा,शिक्षार्थी ओर शिक्षक हितों के लिए तैयार रहना है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया कि समारोह में उप प्राचार्य,प्राचार्य की सीधी भर्ती,तृतीय श्रेणी शिक्षको के तबादले,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जल्द पदस्थापन,कंप्यूटर अनुदेशकों के केडर संशोधन व वेतन विसंगति दूर करने, तृतीय श्रेणी से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी की बकाया पदोन्नति जल्द करवाने,5 सितंबर को आयोजित हुए शिक्षक सम्मान के हुए आवेदन सहित सम्मानित हुए ब्लॉक,जिला व राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से शिक्षको के आवेदन ऑनलाइन करवाने,रीट लेवल टू के संशोधित परिणाम में चयनित शिक्षकों को यथावत रखते हुए नए चयनितों को नियुक्ति दी जाएं,शिक्षक सम्मेलनों में शत प्रतिशत उपस्तिथि अनिवार्य करने आदि मुद्दों पर मंथन हुआ व राज्य सरकार व शिक्षा विभाग से संगठन की मांगो के जल्द समाधान करवाने की मांग की गई।

समारोह में संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ बनाते हुए सर्वसहमति से झालावाड़ जिलाध्यक्ष पद पर राजेंद्र बुखारी व ब्लॉक खानपुर के ब्लॉक अध्यक्ष मुकुट गोणदी का निर्वाचन निर्वाचन अधिकारी जिला संरक्षक हरिराम लापस्या के मार्गदर्शन में हुआ। समारोह में जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी सहित जिले भर के 500 से अधिक शिक्षक शामिल रहे।मंच संचालन कोमल मर्मिट, जसवंत बड़ोदिया,विद्या सागर ललावता के द्वारा किया गया।