सेवा संस्थान बीकानेर ने 430 बच्चों का किया सम्मान
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
सेवा संस्थान बीकानेर का प्रतिभा सम्मान समारोह
बीकानेर 23 फरवरी । सेवा संस्थान बीकानेर की तरफ से मोहल्ला व्यापारियान जामा मस्जिद के पास जिला मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ । समारोह की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत और कारी नौशाद साहब की नात से हुई । संस्था के मंसूर अली ने बताया इस समारोह में बीकानेर जिले के शिक्षा के हर क्षेत्र से जूडे लगभग 430 प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। यह समारोह मुस्लिम होनहार छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए सेवा संस्थान बीकानेर की तरफ से किया गया।


जिसका मकसद मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रति व्यापक रूप से जागरूकता पैदा हो सकें और शिक्षा का महत्व समझ सके ।इस कार्यक्रम के सरपरस्त मोहल्ला व्यापारियान जमा मस्जिद के शाही पेश इमाम मौलाना असगर अहमद,सदारत डा. बी.डी.कल्ला पूर्व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार व मेहमाने खुशूसी शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल जी गहलोत,दिल्ली सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सनोवर अली,डिप्टी कमांडेड बीएसएफ सत्तार खान थे सभी मेहमानों द्वारा होनहार विधार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस समारोह में काफी संख्या में विधार्थियों व उनके अभिभावकों का हुजूम देखने को मिला ।

इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा डॉक्टर अमीनुद्दीन काजी साहब , हाफिज गुलाम रसूल शाद साहब, गुलाम अहमद फरीदी साहब,को उनकी सेवाओं के लिए बीकानेर रतन से नवाजा गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष साजिद सुलेमानी ने सभी अतिथियों का साफा पहनाकर व निशाने ए यादगार (स्मृतिचिन) देकर सम्मान किया संस्था सचिव जाकिर नागौरी ने संस्था का परिचय व आगामी उद्देश्य तथा प्रोग्राम के बारे में बताया।

इस प्रोग्राम को सफल और यादगार बनाने के लिए एम एच पप्पू,अली राजा,अकरम अली,इनायत अली कुरेशी,मोहम्मद शारिक,यकीनुद्दीन डग्गा अलीमुद्दीन जामी,जमील हसन, मास्टर अनवर,सोएब खान,ने बखूबी प्रोग्राम में सहयोग किया।
प्रोग्राम निजामत (संचालन)अता हुसैन,हाजी असलम ने किया।
इसी क्रम में बच्चों की हौसला होजाई मोमेंटो देने के लिए हाजी खुर्शीद अहमद,असलम रंगरेज बाबू भाई चुडीगर,हाफिज मोहम्मद इब्राहिम,व कई समाजों के बुजुर्ग उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति और भ्रूण हत्या के विरोध में बच्चों द्वारा प्रोग्राम प्रस्तुत कर जागृत का संदेश दिया गया।

जाकिर नागौरी
सचिव
सेवा संस्थान बीकानेर
8952909786