अपने घर पर सम्मान पाकर शिक्षिकाएं हो गई भावुक
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
अपने घर पर सम्मान पाकर शिक्षिकाएं हो गई भावुक, दस सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं का किया सम्मान
बीकानेर 09 मार्च । महिला दिवस पर हर साल की तरह इस साल भी श्रीमती ज्योति बोड़ा अध्यापिका और अनिल बोड़ा उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय खेलकूद द्वारा समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाली महिलाओं के सम्मान के लिए आशा रत्न मनो पुष्प संगठन बनाकर पोस्टर का विमोचन वयोवृद्ध सेवानिर्वत व्याख्याता रतन कौर बोड़ा द्वारा किया गया तथा उन्हें सगठन द्वारा समन्नित भी किया गया।
इसके बाद कुल 10 सेवानिवृत्त अध्यापिकाओं गायत्री व्यास, संतोष व्यास, नफीसा बेगम,शारदा हर्ष, अंसुइया हर्ष, लक्ष्मी स्वर्णकार, रतनकोर बोड़ा, जेठा मारू और कांता छंगाणी का उनके घर जाकर सम्मान किया अनिल बोड़ा और ज्योति बोड़ा ने।कार्यक्रम को सफल बनाने में निकिता आचार्य बोड़ा, मनाली सीए पुरोहित,अभय, रोहन का सहयोग रहा।

विमोचन के अवसर पर एडी ई ओ सुनील बोड़ा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्वरचित कविता के साथ इस संगठन पर प्रकाश डालते हुए ज्योति बोड़ा ने बताया की हर वर्ष समाज में अच्छा योगदान देने वाली महिलाओं को सगठन द्वार समन्नित किया जाएगा विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में।
पिछले वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रही बुजुर्ग महिलाओं को ज्योति बोड़ा और उनकी टीम द्वारा समन्नित किया गया था।
संस्था का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली महिलाओं को यथोचित सम्मान देना हे कई बुजुर्ग महिला शिक्षिका भावुक हो उठी सामान पाकर।