आर्य समाज स्थापना दिवस समारोह 30 मार्च को
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
आर्यसमाज स्थापना दिवस और नवसवंत्सर 2082 के बैनर का लोकार्पण
बीकानेर 24 मार्च । आज आर्यसमाज स्थापना दिवस और नवसवंत्सर 2082 के बैनर का लोकार्पण पूर्व सिंचाई और नहर मंत्री देवी सिंह भाटी
और पूर्व यू आई टी चेयरमैन महावीर रांका ने आर्य समाज पदाधिकारियो की उपस्थिति में किया।

प्रधान महेश आर्य ने बताया की आर्यसमाज स्थापना दिवस और नवसवंत्सर 2082 दिनांक 30 मार्च को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा । इसमें मुख्य अतिथि पूर्व सिंचाई और नहर मंत्री देवी सिंह भाटी होंगे। मंत्री भगवती प्रसाद सोनी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुवात प्रातः 8 बजे यज्ञ से होगी उसके पश्चात स्वामी सुखानंद (आचार्य आर्य कन्या गुरुकुल फतुहि श्री गंगानगर) द्वारा प्रवचन और गुरुकुल की छात्रों द्वारा व्यव्याम प्रदर्शन होगा। तत्पश्चात प्रीतिभोज का आयोजन होगा। बैनर लोकार्पण कार्यक्रम में रूपा देवी ,उषा देवी ,सुनीता सोनी ,अमिता ,रामचंद्र ,विनोद ,सत्यप्रकाश उपस्थित थे।