एवरेस्ट अभियान के 40 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ समारोह

0
31

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

देहरादून में एवरेस्ट अभियान 1984 के चौथे दशक पर समारोह आयोजित

बीकानेर 25 मार्च । भारतीय पर्वतारोहण संस्थान, नई दिल्ली द्वारा माउंट एवरेस्ट अभियान 1984 के 40 वर्ष पूर्ण होने पर देहरादून में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अभियान दल के सदस्यों व उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया । एडवेंचर फाउन्डेशन के आर के शर्मा ने बताया कि इस दल के सदस्य रहे अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम पर्वतारोही सेना मेडल से सम्मानित स्व. मगन बिस्सा की पत्नी डा. सुषमा बिस्सा ने भाग लिया ।

इस ऐतिहासिक अभियान ने सुश्री बचेन्द्री पाल को एवरेस्ट आरोहण कर देश की पहली महिला पर्वतारोही होने का गौरव प्रदान करवाया था । इस अवसर पर एवरेस्ट अभियान 1984 का प्रजेन्टेशन किया गया तथा दलनेता ब्रिगेडियर डी कु खुल्लर सहित ब्रिगेडियर अशोक अब्बे सहित सुश्री बचेन्द्रीपाल ने संस्मरण साझा किये । इस अवसर पर रोहिताश्व बिस्सा, ओजस्वी बिस्सा, अनामिका व्यास क आरोही बिस्सा भी उपस्थित थे ।