कहानी प्रतियोगिता में श्री डूंगरगढ़ की भगवती पारीक प्रथम
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जोधपुर प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय कहानी प्रतियोगिता
*कहानी प्रतियोगिता में श्री डूंगरगढ़ की भगवती पारीक प्रथम*
कहानी प्रतियोगिता में श्री डूंगरगढ़ की भगवती पारीक प्रथम
बीकानेर 04 मार्च। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जोधपुर प्रांत द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय कहानी प्रतियोगिता के साहित्यकार वर्ग में भगवती पारीक श्री डूंगरगढ़ प्रथम, श्रीमती सीमा पोपली बीकानेर द्वितीय तथा गंगाबिशन बिश्नोई बीकानेर तृतीय स्थान पर रहे। प्रांत अध्यक्ष डॉ अखिलानंद पाठक ने बताया कि जोधपुर प्रांत द्वारा पूरे प्रांत में साहित्यकार वर्ग महाविद्यालय वर्ग तथा स्कूल वर्ग में भारतीय परिवार व्यवस्था को केंद्र में रखकर एक कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें विभिन्न जिलों के साहित्यकारों तथा विभिन्न महाविद्यालय एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

सभी कहानियों का मूल्यांकन तीन चरणों में वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा किया गया। कहानी प्रतियोगिता का समापन समारोह 9 मार्च रविवार को जोधपुर में होगा जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा साहित्यकार सम्मान प्रदान किया जाएगा। बीकानेर जिले के प्रतियोगिता प्रभारी एवं साहित्य परिषद के मीडिया प्रमुख राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि महाविद्यालय वर्ग में मनसा सोनी श्री डूंगरगढ़ महाविद्यालय प्रथम, दीनदयाल पारीक डूंगरगढ़ द्वितीय तथा मनीषा वर्मा राजकीय महाविद्यालय खाजूवाला तृतीय स्थान पर रही। स्कूल वर्ग की कहानी प्रतियोगिता में हिमांगी राठौड़ कक्षा 12 संवित शिक्षण संस्थान बीकानेर प्रथम, मदन सिराण आदर्श विद्या मंदिर नोखा द्वितीय तथा अनीता बिश्नोई कक्षा 11 राजकीय चाचा नेहरू स्कूल नोखा तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में विजेता साहित्यकारों की कहानियों को पुस्तक रूप में साहित्य परिषद प्रकाशित करवा कर नए साहित्यकारों को प्रोत्साहित करेगा प्रांत अध्यक्ष ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।