खेल जीवन का अभिन्न अंग – डॉ कल्ला
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
डीएफए गंगानगर ने जीता फाइनल का खिताब
डीएफए गंगानगर ने कोटा को 2-1 से हराया
खेल जीवन का अभिन्न अंग – डॉ कल्ला
बीकानेर 08 मार्च । राज्यस्तरीय मास्टर उदय गोल्ड फुटबॉल टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में श्रीगंगानगर ने कोटा को 2-1 हराया।
आयोजन सचिव बृजमोहन पुरोहित ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉ बी डी कल्ला, राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जसोल सुशीला कंवर राजपुरोहित, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, गोकुल जोशी, वेद व्यास जुगल राठी अनिल जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि विजेता टीम को 21000 रुपए की नकद राशि राजेश पारीक, उपविजेता टीम को 11000 राशि अजय व्यास द्वारा प्रदान की गई। वही विजेता ट्रॉफी पन्नालाल जी पुरोहित की स्मृति में एवं उप विजेता ट्रॉफी शिक्षक नेता श्रवण जी पुरोहित की स्मृति में प्रदान किए गए।
आयोजन अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन नवरतन जोशी,रवींद्र हर्ष ने किया ।
