चाँद दिखा तो ईद-उल-फितर 31 को

0
29

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

ईद की त्योरियां शुरू ईद-उल-फितर की नमाज बड़ी ईदगाह में 8:30 बजे होंगी

बीकानेर , 27 मार्च । शहरकाजी शाहनवाज हुसैन, ईदगाह कमेटी अध्यक्ष हाफिज फ़रमान अली द्वारा जिला कलेक्टर एवं आईजी बीकानेर को पत्र देकर ईदगाह के आसपास व शहर में सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था सहित बिजली पानी आदि का इंतजाम करने का आग्रह पत्र में किया गया है।
ईदगाह कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि इबादतो का महीना माहे रमजान खत्म होने वाला है। शहर में ईद के त्योहार की त्योरियां शुरू हो चुकी है।ईद-उल-फितर की नमाज बड़ी ईदगाह में 8:30 बजे होंगी (संभवतः 30 को चांद दिखाई देने पर 31को ईद-उल-फितर मनाया जायेगा) इंशा अल्लाह साथ ही ख्याल रहे ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने से पहले एक अहम् बात जरूर ज़हन में रहें “फित्रा” अवश्य अदा कर देवें । ईद की नमाज ईदगाह में पढ़ना ही अव्वल है।

मस्जिदों में ईद की नमाज की व्यवस्था बुजुर्गो तथा किन्हीं कारणों से ईदगाह नहीं पहुंच सकते ऐसे लोगों की मजबूरी को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग मस्जिदों में नमाज अदायगी का इंतजाम किया जाता है। बाकी तमाम आलमऐ मोमिन से गुजारिश रहेगी कि वह ईदगाह में ही ईद-उल-फितर की नमाज ज़रूर अदा करें।

साथ ही तमाम अहले वतन से भी गुजारिश रहेगी कि हमेशा की तरह गंगा जमुनी तहजीब के साथ ग़रीब – बेसहारा लोगों के साथ मिल-जुलकर मनाना ही त्योहार की खुबसूरती है।