डा.सुषमा बिस्सा ने 60 साल की आयु में लगाई छलांग
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
डा. सुषमा बिस्सा ने 60 साल की आयु में लगाई छलांग
ऋषिकेश /बीकानेर 27 मार्च । पर्वतारोही डा. सुषमा बिस्सा ने 60 वर्ष की आयु में 83 मीटर की ऊंचाई से बंगी जंप लगाकर साहस का परिचय दिया । 23 मार्च को ऋषिकेश में यह कारनामा किया । JUMPIN HEIGHTS के संचालक ने बताया कि इससे पहले अधिकतम 54 वर्षीय महिला ने बंगी जंप किया है । सुषमा बिस्सा के अलावा पुत्र ओजस्वी बिस्सा व पुत्र वधू अनामिका व्यास बिस्सा ने भी बंगी जंपिंग की ।
