डीएफए गंगानगर ने मारवाड़ क्लब जोधपुर को 2-0 से हराया

0
42

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

डीएफए गंगानगर ने मारवाड़ क्लब जोधपुर को 2-0 से हराया
बीकानेर 05 मार्च। राज्यस्तरीय मास्टर उदय गोल्ड फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में श्रीगंगानगर की टीम ने कड़ी टक्कर के बीच मैच के 32 वे मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई । मैच समाप्ति तक श्रीगंगानगर की टीम ने 2-0 से मुकाबला जीता ।


आयोजन समिति के मुकेश व्यास ने बताया मैच के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बैडमिटन कोच नारायण दास पुरोहित,गणेश पंचांगकर्ता राजेंद्र किराडू,विजय ओझा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । आयोजन सचिव अमित व्यास ने बताया कि पहले मैच के मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार जोधपुर के हर्ष कच्छवाहा को दिया गया । वहीं दूसरा मुकाबला रॉयल फुटबॉल क्लब जयपुर एवं विजयवीर क्लब कोटा के बीच खेला गया।


कार्यक्रम से जुड़े मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि मैच के शुरुआत में ही जयपुर की टीम हावी रही सिर्फ 6 मिनट में पहला गोल करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई । मैच के 16 वे मिनट में कोटा के खिलाड़ी ने जयपुर की रक्षापंक्ति को भेदते हुए गोल करने का प्रयास किया लेकिन जयपुर के डिफेंडर ने फॉल किया जिसके चलते मैच रेफरी द्वारा पेनल्टी करार दी, कोटा ने पेनल्टी शूट को गोल में तब्दील करके स्कोर को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। मध्यांतर तक, खबर लिखे जाने तक स्कोर 1-1 रहा । कार्यक्रम का संचालन नवरतन जोशी ने किया ।