तीन दिवसीय कला शिविर ‘शेड्स ऑफ़ डेजर्ट’ का हुआ उद्घाटन
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
तीन दिवसीय कला शिविर ‘शेड्स ऑफ़ डेजर्ट’ का हुआ उद्घाटन, तीन दिन चलेगा शिविर
बीकानेर, 28 मार्च। कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग तथा धोरा इंटरनेशनल आर्ट सोसाइटी के तीन दिवसीय कला शिविर ‘शेड्स ऑफ़ डेजर्ट’ का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। रानी बाजार स्थित भारत पैलेस में शनिवार से प्रात 11 से सायं 6 बजे तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ कलाविद श्री महावीर स्वामी, जयपुर के डॉ. विद्यासागर उपाध्याय और हरशिव शर्मा ने किया। इस दौरान दिल्ली के कलाकार अजय समीर, जयपुर के विनय शर्मा और गौरी शंकर सोनी भी मौजूद रहे। शिविर में बीकानेर के मनीष शर्मा, डॉ रजनीश हर्ष, मोना सरदार डूडी, कमल जोशी और सुनील रंगा भाग लेंगे।

धोरा सोसायटी की अध्यक्ष भारती ने कहा कि शिविर के दौरान युवा कला की बारीकियां सीखेंगे। डॉ. वीएस उपाध्याय ने बताया कि शिविर में कलाकर्म के साथ कला संवाद भी होगा। शिविर में भोज कला प्रन्यास, मूलाराम गोदारा वेलफेयर सोसाइटी और सीहोकस आर्ट का विशेष सहयोग रहेगा।
