पक्षियों के लिए दाना–पानी हेतु लगाया जागरूकता कैंप
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
“चिकित्सा संकुल चौपड़ा कटला रानी बाजार में हुआ पक्षियों के लिए दाना–पानी हेतु जागरूकता कैंप”
बीकानेर 04 मार्च । सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ के द्वारा पक्षियों के जीवन रक्षा के लिए चलाए जा रहे दाना–पानी एवं पक्षी बचाओ अभियान के तहत चिकत्सा संकुल की श्रीमती ज्योति सेतिया के नेतृत्व में चिकत्सा संकुल, चौपड़ा कटला, रानी बाजार, बीकानेर में चुग्गा पात्र स्थापित किए गए। श्रीमती ज्योति सेतिया ने इसे अपनी टीम की और से जागरूकता कैंप बताते हुए कहा कि ऐसे सद्कार्यों के लिए ही मानव जीवन प्राप्त हुआ है और साथ ही पक्षी पर्यावरण की रक्षा के लिए आवश्यक है।

समिति के प्रबंधक राजीव शर्मा ने सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ की देखरेख मे चुगा पात्र स्थापित करवाये इन सभी पात्रो को गोद लेकर निरंतर दाना भरते रहने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर चिकित्सा संकुल टॉप चोपड़ा कटला रानी बाजार के सुरेन्द्र बिश्नोई, राजा राम बिश्नोई, दिनेश वत्स ने इस सेवा कार्य की भरपूर सरहाना की वहीं सेवा परमो धर्म टीम के द्वारा आज शिवबाडी भ्रमणपथ चौपडा कटला मुरलीधर कलोनी क्षेत्र मे बीस चुग्गा पात्र व पानी के परिंडे लगाये गये डॉ. राजेन्द्र बिश्नोई, अशोक संवाल, राजेश सोनी, श्रवण सोनी आदि ने इस सेवा कार्य की जागरूकता के चिकित्सा संकुल टीम को सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।
