पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में लगाए पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र

0
46

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 03 मार्च । अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव दिवस पर आज सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ द्वारा पक्षियों के लिए निःस्वार्थ सेवा भावना से किए जा रहे कार्यों की निरंतरता में संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल, बीकानेर परिसर के ट्रोमा सेंटर, हल्दी राम मूलचंद, बल्ड बैंक,जनाना हॉस्पिटल, एमआरआई सेंटर, मर्दाना हॉस्पिटल आदि विभिन्न स्थानों पर डॉ. एल. के. कपिल के नेतृत्व में पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र स्थापित किये गए।
इस अवसर पर डॉ. कपिल ने पक्षियों के लिए सेवा परमो धर्म टीम परमार्थ के सम्पूर्ण बीकानेर सहित देश विदेश तक निःशुल्क चुग्गा पात्र संचालित करने की इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए इसे जैविक सामंजस्यता के लिए अति महत्वपूर्ण कदम बताया।

उन्होंने कहा कि प्रकृति ने सभी जीवों के एक दूसरे पर निर्भर होने की अद्भुद रचना की है और इसे बनाए रखने में ही मानव की भलाई है अन्यथा इसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ेंगे।
सुमन चैरिटेबल ट्रस्ट के हरिकिशन राजपुरोहित ने बताया कि पक्षियों का चहकना सकारात्मक ऊर्जा देता है और साथ ही वातावरण में जैविक संतुलन भी बनाए रखते हैं। मारवाड़ जनसेवा सेवा समिति के रमेश व्यास ने कहा कि जैविक विकास प्राकृतिक रूप से होता रहता है मगर मनुष्य अपने स्वार्थ में इसे असंतुलित कर रहा है ।


संस्था के अशोक डांवर ने कहा कि विगत वर्षों में पशु पक्षियों की कई प्रजातियाँ विलुप्त हो गई है । हमें आज इच्छा से नहीं तो कल मजबूरी में जैविक संतुलन के लिए कार्य करना ही पड़ेगा । इस अवसर पर अशोक संवाल, राकेश सोनी, श्रवण (रवि) कूकरा, शंकर लाल कुमावत, पंकज सोनी, डॉ.राजेंद्र बिश्नोई, द्वारकाप्रसाद सोनी
कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित लोगों सहित सभी ने जीव दया की शपथ ली।