बीकानेर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया

0
20

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया शहर काजी शाहनवाज़ हुसैन ने नमाज अदा करवाई

बीकानेर, 31 मार्च । ईदगाह कमेटी के प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि बड़ी ईदगाह में बड़े ही खुशनुमा माहौल में ईद की नमाज अदा की गई तथा शहर काजी जनाब शाहनवाज ईद की नमाज अदा करवाई व खुतबा पढ़ा देश अमन-चैन की दुआ की ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाफिज फरमान अली द्वारा मुल्क में अमन जैन भाईचारे की वह सभी की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ की गई हाफ़िज़ फ़रमान अली ने कहा कि हमारे शहर बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। यह पुरे हिंदुस्तान के लोगो को सिख लेनी चाहिए। हमारे ईदगाह के आसपास हिंदू भाई रहते जो ईद के समय एक मिसाल के रूप में आगे बढ़कर व्यवस्था करने का काम करते हैं। हमारे यहां की प्रशासन पुरी तरह सहयोग करता है।


ईदगाह कमेटी के प्रवक्ता एन डी कादरी कहा कि हमारे यहां की प्रशासन का आभार प्रकट करते हैं जो समय समय पर ऐसे सभी धर्म के तीज त्यौहार पर माकुल व्यवस्था बनाए रखने में भरपूर योगदान देते हैं। यह त्योहार हमारे बीकानेर से पुरे देश में एकता अखंडता का पैगाम पेश करता है। ऐसी मिसाल कहीं मिलेगी इसीलिए कहा जाता है मेरे शहर में दो दिन ठहरकर तो देख ।
इस अवसर पर ईदगाह के बाहर राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री बीड़ी कल्ला, शहर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई),युवा नेता अरुण व्यास, हाजी मासूक अहमद, एन डी कादरी, डाक्टर तनवीर मालावत , मोहम्मद हक़ कादरी आदि ने सबको ईद की मुबारकबाद दी