भारत विकास परिषद नगर इकाई के चुनाव संपन्न

0
57

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
भारत विकास परिषद नगर इकाई के चुनाव संपन्न ।
बीकानेर 02 मार्च । भारत विकास परिषद नगर इकाई ,बीकानेर के वर्ष 2025 2026 के लिए नई कार्यकारिणी के आज चुनाव संपन्न हुए ।
प्रांत द्वारा मनोनीत चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मीरा शाखा की श्रीमती रितु मित्तल की देखरेख में इन पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन करवाया गया, अध्यक्ष , सचिव एवं वित्त सचिव निर्विरोध मनोनीत किए गए ।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी ने अध्यक्ष पद के लिए राजीव शर्मा, सचिव पद के लिए देवेंद्र सिंह भाटी एवं वित्त सचिव पद के लिए मनोज वर्मा को निर्विरोध मनोनीत किया ।
इस अवसर पर इकाई के सचिव प्रदीप सिंह चौहान ने गत वर्षो में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया एवं वित्त सचिव राजीव शर्मा ने आय व्यय का ब्यौरा सबके समक्ष प्रस्तुत किया । इसके पश्चात सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने अपने पद एवं गोपनीयता के लिए सभी को आश्वस्त किया कि, वह अपने कार्यकाल में नगर इकाई को और आगे ले जाकर अधिक से अधिक समाज सेवा के कार्य प्रतिपादित करेंगे । कार्यक्रम के समापन के पूर्व इकाई के सभी सदस्यों द्वारा होली समारोह को फूलों की होली से खेल कर उसकी सार्थकता प्रदान किया एवं सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अपनी बधाई प्रेषित की यह कार्यकारिणी आगामी दो वर्ष तक अपना कार्य करेगी ।