मनड़े री बात कृति को मिलेगा मोहनराम छाबा पुरस्कार
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
मनड़े री बात कृति को मोहनराम छाबा पुरस्कार घोषित
बीकानेर 22 मार्च । नेम प्रकाशन, डेह द्वारा मायड़भाषा राजस्थानी के सबसे बड़े सालाना जलसे में प्रो. संजू श्रीमाली की राजस्थानी कविता संग्रह ‘मनड़े री बात’ को मोहनराम छाबा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति अध्यक्ष पवन पहाडिया ने बताया कि यह पुरस्कार 20 अप्रेल 2025, को डेह के प्रसिद्ध कुंजल माता मन्दिर परिसर में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।
