मरणोपरांत अशोक ओहरी को क्रिकेट का लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड

0
13

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

मरणोपरांत अशोक ओहरी को क्रिकेट का लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड
धर्मपत्नी नीलम ओहरी लेगी अवार्ड
सम्मान- पत्र, एक लाख की राशि अवार्ड मे दी जायेगी
बीकानेर, 20 मार्च । राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी द्वारा राजस्थान के पूर्व लीजेंड खिलाडीयो के नाम से दिये जायेंगे आरसीए अवॉड एवं पूर्व खैल प्रशासको को भी दिये जायेंगे लाईफ टाईम अचीमेंट अवॉड। आरसीए की एडहॉक कमेटी के सदस्य रतन सिंह शेखावत ने बताया कि इस अवार्ड मे जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट संघ मे रहे पूर्व सचिव व उपाध्यक्ष मे रहते दोनो संघों मे क्रिकेट के विकाश व कुशल प्रशासक सेवा देने व कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाडियो का भविष्य बनाने वाले अशोक ओहरी को मरणोपरांत उनको आरसीए द्वारा लाईफ टाईट अचीमेन्ट अवार्ड से नवाजा जायेगा पुरस्कार मे सम्मान पत्र , शॉल, स्मृति चिन्ह सहित एक लाख रुपये की राशि भी भेट की जायेगी ।

प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया 25 मार्च को जयपूर के मैरियट होटल मे आयोजित सम्मान समारोह मे अशोक ओहरी की धर्म पत्नी नीलम ओहरी को यह पुरस्कार दिया जायेगा गुरुवार को जिला क्रिकेट संघ के पदाअधिकारीयो ने नीलम ओहरी को जयपूर में होने वाले कार्यक्रम का निमन्त्रण लिया जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र ज्ञाम्ब ने कहाँ कि ओहरी सर को क्रिकेट क्षैत्र मे उल्लेखनीय सेवा देने पर यह सम्मान मिला है । इस अवसर पर कैलाश चौधरी, अफरोज खान, रफीक भाटी, अनिल सिडाना , प्रवेश भाद्रवाज, शंकर सेवग, चन्दू पणिया, राजेन्द्र भाटनागर, दिनेश बिश्नोई सहित संघ से जुड़ी कल्ब के सदस्यो ने ओहरी सर को यह अवॉड मिलने पर खुशी जाहिर की।