‘मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क योजना’ का करें प्रचार- जिला कलेक्टर

0
6

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

‘मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क योजना’ का करें अधिक से अधिक प्रचार: जिला कलेक्टर
बीकानेर, 18 मार्च। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क योजना’ का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए, जिससे महिलाओं को घर बैठे आमदनी के अवसर मिल सकें।
जिला कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक में यह निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने इस दौरान ‘मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क योजना’ के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह पोस्टर्स निजी व सरकारी अस्पतालों, बैंकों, औद्योगिक क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर चस्पा किए जाएं। जिससे नियोक्ता व इच्छुक महिलाओं को जॉब पोर्टल से जोड़ा जा सके।


जिला कलेक्टर ने ‘तेरे मेरे सपने: विवाह पूर्व संवाद केंद्र’ के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पारिवारिक समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। युवाओं को विवाह पूर्व परामर्श व समझाइश आदि सेवाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए विभाग द्वारा सतत प्रयास किए जाएं। उन्होंने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत कन्या वाटिका के मुख्य द्वार, बेंच सहित बुक स्कल्पचर का निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मुख्य ‘लोगो’ पार्क में लगाने को कहा।
जिला कलेक्टर ने पीबीएम अधीक्षक को सखी वन स्टॉप सेंटर में आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाल विवाह एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए और कहा कि परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए महिलाओं को उद्यमिता विकास एवं मिलेट प्रोसेसिंग हेतु एक्सपोजर विजिट करवाना सुनिश्चित करें।


इस दौरान जिला कलेक्टर ने सखी केंद्र एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना‌ ने विभागीय योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।