राजस्थानी फिल्म ‘मरणो कैंसल’ की शूटिंग हुई पूरी
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर में राजस्थानी फिल्म मरणो कैंसल की शूटिंग का हुआ समापन
बीकानेर 05 मार्च । बीकानेर में ऐजी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही राजस्थानी फिल्म ‘मरणो कैंसल’ की शूटिंग का कल समापन हो गया है, इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर,अभिनेता अफजल गौरी है, को-प्रोडूसर साजिद कायमखानी ।
पिछले दो महीनों से बीकानेर में राजस्थानी फ़िल्म मरणो कैंसल की शूटिंग चल रही थी , इस फ़िल्म में सम्पूर्ण प्रोडक्शन टीम इस्माइल आजाद के ऑडी प्रोडक्शन ने किया है साथ ही मिडिया पार्ट्नर के रूप में डेजर्ट टूर से अनिल सारस्वत ने कमान संभाली।
अनिल भूप की लिखी इस फिल्म जिसमे मुख्य भूमिका में
अफजल गौरी- हनुषा राजावत, दीपक अरोड़ा- राखी स्वामी, साजिद- शालू, फतेह- अनाया, पारितोष झा,जावेद, आनंद सिंह, रजिया सुल्ताना इसाक अंजुमन विकास खोसला, आनन्द सिंह भाटी, यूनुस, मंगल प्रजापत,अमन पुरोहित डेविड भार्गव, महताब, नजीर छाता,नजर आए,
डायलॉग इस्माईल आज़ाद मालिया व कैमरा टीम (डी.ओ.पी,) सिनेमाग्राफी एडिटिंग से चार चांद लगाने वाले जैन इमाम , यूसुफ युवी आज़ाद,जो मुख्य स्तम्भ है।

डायरेक्शनगीत संगीत इस्माईल आज़ाद मालिया बैकप स्पॉट टीम असलम, जावेद, गणेश, मुस्कान, दुर्गा,चिंकी, मेकअप अमन आदि अन्य कलाकारों ने इस फ़िल्म में बढ़ चढ़कर सयोग दिया व अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस फ़िल्म के डायरेक्टर इस्माइल आजाद व MD गीत ने बताया है नए नए कलाकारों को काम दिया गया है व बीकानेर व् आस पास के पर्यटक क्षेत्र को भी इस फिल्म में सम्मिलित किए गए हैं ताकि लोग फिल्म के जरिए बीकानेर के पर्यटक के क्षेत्र को देखें और बीकानेर को बढ़ावा मिले। बीकानेर में शूटिंग करने के पीछे यही उद्देश्य है राजस्थान के साथ साथ बीकानेर को भी बढ़ावा मिलेगा। हमारी राजस्थानी भाषा और संस्कृति पर पर्यटको का ध्यान बीकानेर की ओर आकर्षित होगा जिससे विकास बढ़ेगा। बीकानेर के नए कलाकारों को काम मिलेगा। लोगो को रोजगार मिलेगा , जल्द ही इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड में भेजा जाएगा ओर अनुमति मिलने के बाद सिमघरो में रिलीज भी किया जाएगा।