शिक्षा मंत्रीमदन दिलावर को शोक संवेदना प्रकट की
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 28 मार्च । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जेल कमेटी के सदस्य तथा समाजसेवी-भामाशाह सीताराम भाम्भू एवं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री बनवारी लाल शर्मा ,किसान मोर्चा शहर के जिला मंत्री कमल भाम्भू,मोहन भाम्भू ,भैरो सिंह गेचंड व राजस्थान सरकार में पंचायती राज, ग्रामीण विकास और आपदा प्रबंधन मंत्री ओटाराम देवासी ने आज राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से मिलकर उनके भतीजे भंवरलाल दिलावर कि सड़क दुर्घटना में असामयिक देहांत होने पर उनके पैत्त्रिक निवास चरडाना,जिला बारां जा करके स्व.भंवरलाल दिलावर को पुष्पांजलि अर्पित कर परिवारजनो एंव मदन दिलावर को शोक संवेदना प्रकट की।

