श्री मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट ने महाकुंभ यात्रियों का किया सम्मान
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
श्री मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट द्वारा महाकुंभ यात्रियों का सम्मान समारोह
बीकानेर, 06 मार्च । श्री मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट द्वारा आज दिनांक, 06 मार्च , महाकुंभ मेले में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालु कर्मचारियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।


इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार मोहता द्वारा सभी यात्रियों को उनकी आध्यात्मिक यात्रा के लिए सराहा गया। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए श्री मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट के ट्रस्टी नीलरतन मोहता एवं शशि कुमार मोहता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महाकुंभ यात्रा पहल के अंतर्गत, हमारे कर्मचारियों को 5 दिनों का सवेतन अवकाश प्रदान किया गया ओर 5000 रुपये का नकद प्रोत्साहन दिया गया।


इस सम्मान समारोह में, सभी 61 यात्रियों के अनुभव साझा किए गए और उनके आध्यात्मिक लाभों को ट्रस्ट के कार्यों में समाहित करने का संकल्प लिया गया। श्री मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट भविष्य में भी ऐसी प्रेरणादायक पहल करता रहेगा।
