केदारनाथ व बद्रीनाथ जाएगा 40 सदस्यीय दल
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
केदारनाथ व बद्रीनाथ जाएगा दल
बीकानेर 17 अप्रैल । दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी व हिमालय परिवार के सदस्यों का एक दल 19 मई को उत्तराखंड जाएगा । सोसायटी के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में 40 सदस्यीय दल 19 मई को बीकानेर से रवाना होगा जिसमें बीकानेर के अलावा जयपुर, बहरोह सहित अन्य जगहों के सदस्य भी शामिल होगें । दल के सदस्यों की एक बैठक शिवबाड़ी मंदिर परिसर में लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता विमर्शानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित की गई ।

विमर्शानंद महाराज ने महिला संभागियों की अधिक संख्या पर प्रसन्न्ता व्यक्त की । उन्होने कहा कि न्यूनतम सामान के साथ यात्रा सुखद होती है तथा प्रकृति के पास जाने पर बातें कम करते हुए प्रकृति से संवाद करे और उसके सौंदर्य का अनुभव करना चाहिए । हिमालय परिवर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि दल के सदस्य रेल मार्ग से हरिद्वार-़ऋषिकेश होकर केदानाथ के लिये प्रस्थान करेेगें । हऱिद्वार से सीतापुर/सोनप्रयाग होकर केदारनाथ जाएगें । रात्रि विश्राम के बाद केदारनाथ से वापसी में सोनप्रयाग रात्रि विश्राम होगा । सोनप्रयाग से बद्रीनाथ जाएगें व रात्रि विश्राम बद्रीनाथ किया जाएगा । लौटते समय दल घाघरिया, जोशीमठ होते हुए हरिद्वार पहुंचेगा । बद्रीनाथ से देश का पहला गांव माना जाने का भी प्रस्ताव है । दल में शिवप्रकाश शर्मा, प्रेमलता, ऋतिका, हितार्थ, सुनिता, रजनी कालरा, मोहित सोनी, मुन्नी, दिव्या, प्रसन्न सोनी, नीलू, जान्हवी, पवन जाखड़, रचना, आंचल, मानवी, बिहारी लाल, सरस्वती देवी, भुवनेश यादव, कविता यादव, वीणा यादव, राजेश जोशी, नीलम जोशी, विमला खत्री, रोहिताश्व बिस्सा, अनामिका व्यास, आरती, प्रभात भारद्वाज, प्रशान्त, आनन्द, सुमन, विजय मारू व आरोही ने पंजीकरण करवा लिया है ।