चुनाव पूर्ण पारदर्शिता से करवाने के लिए संकल्पबद्ध है- डॉ.गुप्ता
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
पंचायती राज और नगरीय निकाय चुनाव पारदर्शिता, समयबद्धता व कम व्यय में करवाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग संकल्पबद्ध-डॉ.मधुकर गुप्ता, राज्य निर्वाचन आयुक्त
बीकानेर, 02 अप्रेल। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त डॉ.मधुकर गुप्ता ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग पंचायती राज और नगरीय निकाय चुनाव पूर्ण पारदर्शिता, समयबद्धता व कम व्यय में शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। डॉ.गुप्ता बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ई.वी.एम.मशीनों के रख रखाव, उनकी सुरक्षा, गंतव्य स्थल पर पहुंचाने में व्यय बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज एवं नगरीय निकाय के चुनाव बैलेट पेपर या ई.वी.एम.मशीन से करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को अधिकृत किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अपने विवेक, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बैलेट पेपर या ई.वी.एम. मशीन से चुनाव करवा सकते है।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि राजस्थान में जिलों की संख्या तथा आबादी के बढ़ने से पुनर्सीमांकन आदि का कार्य जिला प्रशासन स्तर पर करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय व पंचायती राज चुनाव के तहत निर्वाचक नामावलियों का कार्य समयबद्ध तरीके से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व बीकानेर के जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से आगामी चुनाव की व्यवस्थाओं की चर्चा की गई तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत ) रामावतार कुमावत ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के परिपत्र की अनुपालन में पंचायती राज संस्थाओं में एक जून 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक रिक्त पदों के लिए अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के संदर्भ में निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 64 हजार 372 और महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 82 हजार 200 है।