डूंगर महाविद्यालय में हुआ मॉक इंटरव्यू का आयोजन
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 06 अप्रैल। राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर के लोक प्रशासन विभाग द्वारा एक स्वस्थ परंपरा का आरम्भ करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. साधना भंडारी के नेतृत्व में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोक प्रशासन विषय की सहायक आचार्य परीक्षा में साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए छद्म साक्षात्कार (मॉक इंटरव्यू) का आयोजन किया गया।

इस सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राजेंद्र कुमार पुरोहित ने विषय की उत्तम पुस्तकों के अध्ययन, संचार कौशल व शारीरिक भाषा में सुधार के साथ अपने कार्य को निष्ठा व ईमानदारी से करने की सलाह दी। विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. बी.एस. राठौड़ ने मॉक इंटरव्यू के पश्चात अपने सुझाव साझा करते हुए अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़े सभी प्रश्न पत्रों की विषय वस्तु से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने की विधा की जानकारी के साथ-साथ राजस्थान राज्य की भौगोलिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक व लोक संस्कृति के अध्ययन पर बल दिया।

डॉ. अच्छन राठौड़, डॉ. प्रवीण कुमार खत्री व डॉ. अमृता सिंह ने छद्म साक्षात्कार (मॉक इंटरव्यू) के माध्यम से उन कमजोर पक्षों पर प्रकाश डाला जहां सुधार की आवश्यकता है ताकि वास्तविक साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी प्रभावशाली रूप व स्पष्टता के साथ जवाब दे सके। इस सत्र के सफल आयोजन में लोक प्रशासन विभाग के मॉनिटर तरुण आर्य ने सहयोग दिया।