डॉ.राकेश महला को दी श्रद्धांजलि
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
डॉ.राकेश महला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
बीकानेर: 03 अप्रैल । गुरुवार को पीबीएम अस्पताल परिषर स्थित हल्दीराम मूलचंद हॉस्पिटल, ब्लॉक बी, ग्राउंड फ़्लोर, बड़ा हॉल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा जगत के प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत डॉ. राकेश महला (कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष, अजमेर) को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ. राकेश महला का जन्म 15 मई 1973 को हुआ था। उन्होंने 22 अगस्त 2012 को कार्डियोलॉजी विभाग, HRMC, बीकानेर में अपनी सेवा प्रारंभ की और 23 अप्रैल 2018 तक इस संस्थान में अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।

इस सभा में गुंजन सोनी प्रिंसिपल स.प मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, डॉ. सुरेंद्र वर्मा (सुपरिंटेंडेंट, PBM हॉस्पिटल), डॉ. पिन्टू नाहटा HOD, HRMC, डॉ. देवेंद्र अग्रवाल प्रभारी, हल्दीराम मूलचंद कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल, बीकानेर, डॉ सुनील बुडानिया डॉ रतन लाल राका डॉ. राजवीर बेनीवाल, डॉ. राम गोपाल कुमावत, डॉ. नरेंद्र डारा, डॉ. जितेंद्र फलौदिया, डॉ. सुरेंद्र बनीवाल, डॉ. हरफूल बिश्नोई, डॉ. शंकर लाल जाखड़, डॉ. B.C. घिया, डॉ. श्रवण सिंह, डॉ. सर्वेश शर्मा, डॉ. मीनाक्षी जाखड़ और डॉ. नदीम सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं सहकर्मी उपस्थित रहे।
सभा के दौरान वक्ताओं ने डॉ. महला के योगदान को याद करते हुए उनके असामयिक निधन को चिकित्सा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उपस्थित सभी डॉक्टरों एवं समस्त नर्सिंग ऑफ़िसर और टेक्निकल स्टाफ़ व पैरा मेडिकल स्टाफ़ ने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।