बीकानेर के दुष्यंत बने लोबुचे पर्वत शिखर पर चढ़ाई करने वाले राजस्थान के पहले व्यक्ति

0
283

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर के दुष्यंत सिंह राठौड़ बने लोबुचे पर्वत शिखर पर चढ़ाई करने वाले राजस्थान के पहले व्यक्ति

बीकानेर 22 अप्रैल । बीकानेर के साहसी युवा दुष्यंत सिंह राठौड़(पुत्र श्री भंवर सिंह राठौड़) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए नेपाल स्थित प्रसिद्ध लोबुचे पर्वत (ऊँचाई 6,119 मीटर / 20,075 फीट) की सफल चढ़ाई की। इस अभियान के दौरान उन्होंने शिखर पर पहुंचकर श्री करणी माता एवं बीकानेर की ध्वजा फहराई और समस्त राजस्थान को गौरवान्वित किया।

लोबुचे पर्वत, जिसे लोबुजे भी कहा जाता है, नेपाल के खुंबू ग्लेशियर और लोबुचे गांव के समीप स्थित है। यह पर्वत दो मुख्य चोटियों – लोबुचे ईस्ट और लोबुचे वेस्ट – में विभाजित है। नेपाल पर्वतारोहण संघ (NMA) के अनुसार, लोबुचे ईस्ट (6,119 मीटर) को “ट्रेकिंग चोटी” और लोबुचे वेस्ट (6,145 मीटर) को “अभियान चोटी” के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस चढ़ाई के लिए विशेष परमिट की आवश्यकता होती है, जिसे प्राप्त कर दुष्यंत सिंह राठौड़ ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए यह सफलता प्राप्त की।

दुष्यंत सिंह राठौड़ द्वारा की गई यह ऐतिहासिक चढ़ाई न केवल बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान राज्य के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि वह राजस्थान से लोबुचे पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाले प्रथम व्यक्ति बन गए हैं।

उनकी इस रोमांचकारी उपलब्धि पर परिवार, मित्रों एवं समस्त बीकानेरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह साहसिक कार्य आने वाली युवा पीढ़ी को साहस, धैर्य और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here