मानव एकता दिवस – निष्काम सेवा का अनुपम संकल्प
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
मानव एकता दिवस – निष्काम सेवा का अनुपम संकल्प
बीकानेर, 24 अप्रैल । प्रेम और भाईचारे की भावना को उजागर करता ‘मानव एकता दिवस’, निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में श्रद्धा और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाता है। यह दिन केवल पुण्य स्मरण का अवसर नहीं, अपितु मानवता, सौहार्द और एकत्व की भावनाओं का एक आत्मिक संगम है।

मानव एकता दिवस के अवसर पर मिशन द्वारा देशभर में रक्तदान की प्रेरक श्रृंखला आरंभ होती है, जो निःस्वार्थ सेवा भावना की सामूहिक जागृति का स्वरूप बनकर पूरे वर्ष समाज में प्रवाहित होती है।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से इस वर्ष भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पूरे भारतवर्ष की लगभग 500 से अधिक ब्रांचों पर भव्य रक्तदान शिविरों की अविरल शृंखला आयोजित की गई। इसी क्रम में मिशन की बीकानेर ब्रांच के द्वारा रानी बाजार स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन आदरणीय विमला जी ढ़ुकवाल उद्योगपति गोविन्द ग्रोवर जोनल इंचार्ज डॉ संध्या सक्सेना एवम् सीमा ग्रोवर ने किया। पी, बी, एम हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम के डॉ हेमंत, डॉ सुरेंद्र,एवं डॉ मोनिका चौधरी के मार्गदर्शन 69 यूनिट रक्त संगृहीत किया।मेडिकल डायरेक्टर गीतिका दुग्गल ने बताया कि आज आयोजित हुए रक्तदान शिवरों की श्रृंखला में लगभग 30000 यूनिट रक्त संगृहीत किया गया है।
मीडिया सहायक अरुण सक्सेना ने बताया कि शिविर के साथ साथ मानव एकता दिवस समागम का भी आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता महात्मा श्याम लाल अरोड़ा ने की।इस अवसर पर महिला विंग की संचालक रमा छाबड़ा,पूजा खत्री,ममता गख्खड़ तथा सेवादल के रवि धवल,मेहर पाल,विश्वजीत ,विनीत आदि के साथ सभी भाई बहनों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ सेवाकार्य में सहयोग दिया।
Bắn cá đổi thưởng là một trò chơi cực kỳ thú vị và hấp dẫn, đặc biệt khi bạn có thể vừa giải trí vừa kiếm tiền thật. Bắn cá online hoặc bắn cá trực tuyến mang đến cho bạn trải nghiệm chân thực với đồ họa đẹp mắt, nhiều loại cá và súng bắn đa dạng. Bạn có thể tham gia săn cá để đổi thưởng, ăn tiền thật hoặc ăn xu miễn phí. Nếu may mắn và có chiến thuật tốt, việc kiếm tiền từ bắn cá không phải là điều khó. Nếu bạn yêu thích sự thử thách và cơ hội thắng lớn, bắn cá đổi thưởng sẽ là sự lựa chọn tuyệt vời! 🎯💰 #BắnCáĐổiThưởng #BắnCáOnline #GameGiảiTrí
Comments are closed.