मुख्यमंत्री ने बिज़नस हस्तियों से किया सीधा संवाद

0
9

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर 01 अप्रैल । बीकानेर के इंजीनियर यश तंवर को राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम होटल आमेर क्लार्क में सामिल होने का मौका मिला । इस कार्यक्रम में देश विदेश के चुनिंदा बड़ी कम्पनीयों को जिसका MOU हुआ है उन्हीं को आमंत्रित किया गया था।
राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सभी सभी बिज़नस हस्तियों से सीधा संवाद किया तथा कोई काम करने में आने वाली परेशानियों को तुरंत निस्तारण के आदेश अधिकारीयों को देते हुए स्वयं भी मामले की उच्च स्तरीय समीक्षा की बात की।


कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के उधोग-मंत्री के अलावा सभी विभागों के सचिव तथा शासन सचिव के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी-गण उपस्थित थे।
इतने शानदार आयोजन में बीकानेर के इंजीनियर यश तंवर ने अपनी कंपनी Feel educare co के साथ सहभागिता की
आपको बता दे कि पिछली अशोक गहलोत की सरकार राजस्थान में भी इंजीनियर यश तंवर ने अपनी कंपनी के माध्यम से डीजी फेस्ट जोधपुर और डीजी फेस्ट जयपुर में देश की टाॅप कम्पनीयों के साथ सहभागिता निभाई ।