राजपूत शांति धाम में शुरू किया स्वच्छता अभियान का आगाज़
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
राजपूत शांति धाम में शुरू किया स्वच्छता अभियान का आगाज़
बीकानेर 27 अप्रैल । श्री राजपूत शांति धाम ट्रस्ट बीकानेर द्वारा रविवार राजपूत शांतिधाम में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समिति सदस्यों ने श्रमदान करते हुए आधुनिक जेसीबी मशीनों द्वारा साफ सफाई करवाई । समिति अध्यक्ष रि. चीफ इंजीनियर ठा. नरेंद्र सिंह ने तंवर ने समिति द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया कि शांति धाम में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा , क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत , रंगी पुताई , विद्युतिकरण सहित अन्य कार्य भी जल्द ही कराए जाएंगे ।

वर्तमान में समिति द्वारा मानसून में वृहत स्तर पर सघन वृक्षारोपण करने के लिए गड्ढे तैयार करवाए जा रहे हैं ताकि मानसून आते ही वृक्षारोपण किया जा सके । इस कार्यक्रम में कर्नल हेम सिंह ,अजीत सिंह बेलासर , स्वरूप सिंह बरजांगसर,राजेंद्र सिंह मोटासर ,भगवान सिंह तंवर , विजय सिंह ,धुरेंद्र सिंह ,ओंकार सिंह मोरखाना , प्रताप सिंह बेलासर , , हर्षवर्धन सिंह , जितेन्द्र सिंह बीका सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे