अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया
टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर,12 मई । आज उत्तर पश्चिम रेलवे अस्पताल बीकानेर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं भारतीय रेलवे नर्सेज एसोसिएशन के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। यह दिवस नर्सिंग की अग्रणी फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ की गई।

कार्यक्रम में कैलाश सैनी, बलदेव सैनी, अल्पना कुमारी, डॉ. श्वेता चौधरी, श्रीमती जयश्री, श्रीमती सुनीता, राकेश भांभू एवं शत्रुघ्न पारीक ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर अपने विचार साझा किए। सीएनएस प्रभारी सबिता मैम ने स्वास्थ्य सेवाओं एवं रेलवे में नर्सों के योगदान के बारे में बताया। डॉ. श्वेता चौधरी ने भी स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग की भूमिका की सराहना की। रेलवे अस्पताल प्रशासन ने गुणवत्तापूर्ण देखभाल में नर्सों के योगदान की सराहना की। रेलवे अस्पताल के सभी विभागों ने नर्सिंग पेशे के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अंजू सिंह, बबली, प्रेम जौहर, भरत सिंह, नैना राम, हनुमान प्रसाद, शंकर मीना, रेनू बाला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की एंकरिंग शत्रुघ्न पारीक ने की। पूरे कार्यक्रम की सभी ने सराहना की।