अपेक्स हॉस्पिटल में रक्तदान

0
18

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

अपेक्स हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन — 47 यूनिट रक्त एकत्रित, सेवा और मानवता की नई मिसाल
बीकानेर 12 मई । सेवा ही धर्म है, इसी सोच को साकार करते हुए अपेक्स हॉस्पिटल, रानी बाजार में सोमवार को एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 47 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के जीवन में उम्मीद की किरण बनेगा।

शिविर का शुभारंभ व्यापार मण्डल सचिव संजय जैन सांड एवम हॉस्पिटल के चिकित्सकों डॉ रजत रांका डॉ अतुल तिवारी व डॉ. सचिन चांडक और डॉ. ऋषभ कोचर द्वारा स्वयं रक्तदान करके किया गया। उनका यह कार्य न केवल एक उदाहरण बना, बल्कि वहां मौजूद सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी रहा।

कार्यक्रम में डॉ. गुरजीत कौर, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी और सचिव संजय जैन सांड जैसे विशिष्ट जनों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बनाया।
इस सफल आयोजन में हॉस्पिटल के प्रत्येक विभाग का सराहनीय योगदान रहा नर्सिंग इंचार्ज अशरफ अली,ऑपरेशन टीम की वर्षा और सलीम, आईसीयू इंचार्ज अशोक और राधेश्याम, मार्केटिंग टीम के विनोद वर्मा और सलीम चिश्ती सहित पूरी अपेक्स टीम ने पूरी निष्ठा के साथ योगदान दिया।

रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिससे यह कार्यक्रम सामाजिक समर्पण और मानवता की मिसाल बन गया।

अपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

अपेक्स हॉस्पिटल — जहाँ स्वास्थ्य सेवा है सेवा का संकल्प।