किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें- मुख्यमंत्री भजनलाल

0
12

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक ली।

जयपुर 09 मई । इस अवसर पर राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था एवं आपदा राहत संबंधित तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। राज्य सरकार द्वारा सीमावर्ती जिलों में रिक्‍त पद को तुरंत भरने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही आपात स्थिति के लिए 4 जिलों में 5-5 करोड़ तथा 3 जिलों में 2.5-2.5 करोड़ रुपये मुख्‍यमंत्री सहायता कोष से स्‍वीकृत कर दिए गए हैं।

पुलिस एवं प्रशासन को 24 घंटे मुस्‍तैद रहने के लिए कहा गया है। इन जिलों में अतिरिक्‍त दमकल, एंबुलेंस और ब्लड बैंक की सेवाएं भी उपलब्‍ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। आवश्‍यकतानुसार ब्‍लैकआउट को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ समन्‍वय रखते हुए कार्यवाही की जा रही है।

प्रदेशवासियों से अपील है कि वे गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें।