गोत्र तेली समाज के अध्यक्ष हैदर अली थैईम का निधन

1
21

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

गोत्र तेली समाज के अध्यक्ष हैदर अली थैईम का निधन

बीकानेर 0 7 मई । मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष अरमान अली ने बताया कि आज दिनांक 7.5.2025 को 53 गोत्र तेली समाज के अध्यक्ष हैदर अली थैईम का इंतकाल हो गया । थेईम पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे । उनके निधन की खबर सुनते ही तेली समाज के लोगों में शोक की लहर फैल गई और अनाज मंडी में व्यापारी लोगों के अंदर शोक जताया है।

कि व्यापार मंडल के सभी लोगों ने ओर यूआईटी पूर्व चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद ने शोक जताया। और कांग्रेस के नेता अब्दुल मजीद खोखर, मोहम्मद रमजान रंगरेज,अरमान अली,उपस्थित हुए और उनकी कुल की फतिहा दिनांक 8 5 2025 को सुबह 9:00 बजे  हुसैनी मस्जिद में रखी गई है।