जल प्याऊ का लोकार्पण दिल को गदगद करने वाला कार्य है- विधायक व्यास
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
रोटरी मरुधरा द्वारा सात दिवस में दूसरी जल प्याऊ का लोकार्पण दिल को गदगद करने वाला कार्य है- विधायक जेठानंद व्यास
मुरलीधर व्यास कॉलोनी राजकीय डिस्पेंसरी में रोटरी गोदारा जल मंदिर का लोकार्पण
बीकानेर,15 मई । रोटरी मरुधरा परिवार द्वारा स्थाई सेवा प्रकल्प के तहत व्यवसायी एवं समाज सेवी श्रीमती पानी देवी एवं मेघाराम गोदारा द्वारा स्वर्गीय पुत्र की स्मृति शेष में मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित राजकीय डिस्पेंसरी बीकानेर में आने वाले मरीजों के चिकित्सक वर्ग एवं आम जन हितार्थ गोदारा जल मंदिर का निर्माण करवाया गया है। जिसका लोकार्पण बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, रोटरी पूर्व गवर्नर राजेश चुरा, बीकानेर सिटीएमएचओ श्री पुखराज साध, डिप्टी सिटीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, रोटरी मरुधरा अध्यक्ष शकील अहमद एवं दानदाता मेघराज गोदारा द्वारा विधिविधान से मंत्रोच्चार करते हुए किया गया।

बीकानेर पश्चिम विधायक एवं मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास ने अतिथियों एवं आज जनता को जल की महता बताते हुए इसे सुरक्षित रखना के साथ जल के माध्यम से सेवा करना नर सेवा नारायण सेवा बताया।
विशिष्ट अतिथि रोटरी पूर्व गवर्नर राजेश चुरा ने सेवा भावी प्रकल्प आम जन के हितार्थ बताया, गोदारा परिवार एवं रोटरी मरुधरा परिवार को साधुवाद दिया।
हरिगोपाल उपाध्याय ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी की मुख्य सड़क पर बनी इस प्याऊ से जहां मरीज वर्ग, चिकित्सक वर्ग को ठंडे एवं साफ पानी को उपलब्धता रहेगी वहीं पास के बाजार के दुकानदार एवं श्रमिक वर्ग को भी इसकी सहूलियत रहेगी।

मेघाराम गोदारा ने पानी की महता को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि इस प्याऊ हेतु निर्माण करना हमारे पुण्य कर्मों का फल है, हमारा परिवार इस प्रकार का सेवा कार्य बेहद गौरांवित महसूस कर रहे हैं। रोटरी मरुधरा की प्रेरणा को सर्वोच्च बताते हुए, मरुधरा परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की।
क्लब अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दकी एवं लक्ष्मण पंवार, नरेंद्र पारीक, लक्ष्मीकांत रंगा, मनोज गुप्ता, भेराराम पड़िहार, अशोक गौड, जालूराम जी ने पधारे हुए मुख्य अतिथि जेठानंद जी व्यास, विशिष्ट अतिथि श्री राजेश चुरा एवं सभी अतिथियों का ओपर्णा पहनाकर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अस्पताल प्रशाशन की ओर से डॉ अपूर्वा दरगढ़ एवं टीम, रुपिन कल्याणी, अनिल भंडारी, गोविंद कल्याणी, अमित नवाल, बंटी दवे, नवरतन रंगा, मनोज गुप्ता, पुनीत हर्ष इत्यादि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन एडवोकेट पुनीत हर्ष ने किया।