देश की सुरक्षा को देखते शादी समारोह का बदला समय

0
540

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

देश की सुरक्षा को देखते शादी समारोह का बदला समय
1000 लोगों को दिया निमंत्रण मगर अब 300 लोग ही होंगे शामिल 
पहले बारात आने और खाने का समय था 8:15 बजे जिसे बदलकर दिन में 12:15 बजे आएगी बारात
700 लोग जो शादी में नहीं आ सकेंगे जिन्हें पहले कार्ड भेजे जा चुके थे उन लोगों को अब मिठाई के डिब्बे उनके घरों तक भेजे जाएंगे।

बीकानेर, 10 मई। देश में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे लगातार तनाव के बीच देश में रहने वाले सभी धर्म के लोग अपना अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और हर जगह जिला प्रशासन हो या पुलिस प्रशासन इन सभी के सहयोग में साथ में हर वर्ग खड़ा होकर साथ निभा रहा है। देश पर जब भी किसी भी तरह की परेशानी आई है तब हिंदू मुस्लिम सिख इसाई इन सभी ने देश हित के लिए अपना धर्म निभाया है। दोनों देशों में जब युद्ध विराम हो चुका है मगर अभी भी सरकार की तरफ से कोई दिशा निर्देश सामान्य होने के नहीं दिए गए हैं इसी कारण से लोगों में कन्फ्यूजन चल रहा है की वापस रात को ही खाना और बारात आगमन का समय रखें या नहीं।
देश में अनेक स्थानों पर इन दोनों शादियां चल रही है और इन शादियों में कुछ सेना के जवानों की शादी भी हुई है मगर देश में युद्ध के हालात से निपटने के लिए उन्हें अपने परिवार को छोड़कर बॉर्डर पर जाने में की ड्यूटी निभानी पड़ रही है। देश के अलग-अलग जिलों में पाकिस्तान से युद्ध के हालात को देखते हुए  प्रशासन को ब्लैकआउट करना पड़ रहा है इसी परिस्थितियों के कारण लोग ठीक उसी तरह शादी समारोह के टाइम टेबल में भी बदलाव कर रहे हैं।

सोनगिरी कुआ निवासी रामेश्वर लाल सोनी ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 12 मई को है जिसके कार्यक्रम रात को होने थे मगर देश में तनाव के चलते चल रहे ब्लैकआउट के कारण दिन में ही करने का निर्णय लिया है और 1000 लोगों को निमंत्रण दिया था मगर अब 300 लोग ही होंगे शामिल ।
पहले बारात आने और खाने का समय था 8:15 बजे का जिसे बदलकर दिन में 12:15 बजे खाने का और बारात आने का समय रखा है। सोनी ने बताया कि 700 लोग जो शादी में नहीं आ सकेंगे जिन्हें पहले कार्ड भेजे जा चुके थे उन लोगों को अब मिठाई के डिब्बे उनके घरों तक भेजे जाएंगे। गंगा शहर निवासी जगदीश सोनी ने भी बताया कि उनके घर में पुत्र की शादी है जिनके कार्यक्रम भी बदले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here