नाल में रेड अलर्ट घोषित, बंद करवाई दुकाने

0
15

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

बीकानेर, 10 मई । भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर बीकानेर के नाल में रेड अलर्ट घोषित किया है पाकिस्तान की लगातार हमलों की नाकाम कोशिश को भारतीय सेना बीकानेर नाकाम कर रही है।

इसी मद्देनजर शनिवार को सवेरे नाल गाँव में बाजार को बंद करवा दिया गया और बीकानेर शहर के इलाके में भी पुलिस बाज़ारों में लोगों को कर रही है जागरूक रहने की और घरों में रहने की अपील। पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से गाइडेंस भी जारी की है जिसे बीकानेर के लोग कर्तव्य समझ कर निभा रहे हैं।


आईए साथ मिलकर अफवाहों को बढ़ने से रोकें।
वर्तमान हालात में सोशल मीडिया पर दिखने वाली हर वीडियो/ पोस्ट ज़रूरी नहीं सही हो। किसी भी जानकारी पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता आधिकारिक सूत्रों से जांचे।