नीट परीक्षा रविवार को

0
36

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

एन टीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु केन्द्र अधीक्षक द्वारा वीक्षकों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

बीकानेर 03 मई। । राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में दिनांक 4 मई, 2025 को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा हेतु प्राचार्य एवं केन्द्राधीक्षक डॉ॰ नवदीप सिंह बैंस ने ब्रीफिंग सत्र के दौरान परीक्षा कार्य में संलग्न समस्त संकाय सदस्यों व वीक्षकों की ब्रीफिंग की। प्रोफेसर नवदीप सिंह ने बताया की परीक्षा की शुचिता बनाए रखते हुए एवं गंभीरता को सर्वोपरि मानते हुए समस्त वीक्षक अपने अपने दायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन करें। इस हेतु एनटीए द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप समस्त परीक्षार्थियों को भली भाँति जांच कर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही एनटीए द्वारा निर्धारित समस्त दस्तावेजों की भली भली भांति जांच की जाए।

तदुपरांत ही परीक्षा कक्ष में विद्यार्थी प्रवेश कर सकेगा। इस हेतु वीक्षक भी सचेत रहते हुए परीक्षार्थियों के दस्तावेज़ो की भली भांति जांच कर प्रवेश करावें और उन्हें अपने उपयुक्त स्थान पर बैठाकर परीक्षा संचालित करें।
परीक्षा के ऑब्जर्वर डॉ॰ एस के वर्मा ने परीक्षार्थियों द्वारा लाए जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी तदुपरांत प्रवेश की बात कही।
डिप्टी केंद्र अधीक्षक प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा ने कहा कि परीक्षा की सूचिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी शिक्षक अपनेअपने दायित्वों का निर्वहन करें।
प्रोफेसर मंजू मीणा ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर परीक्षा संबंधी समस्त प्रकार की तैयारियाँ कर ली गई हैं।