पवनपुरी के संजय पार्क में ‘श्रीराम जल मंदिर’ का किया लोकार्पण
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
पवनपुरी के संजय पार्क में “श्रीराम जल मंदिर” का किया लोकार्पण
बीकानेर 12 मई। रोटरी बीकानेर मरुधरा की प्रेरणा से व्यवसायी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर, ओमप्रकाश गेदर ,वेदप्रकाश गेदर ,जगदीश गेदर एवं रोटरी क्लब मरुधरा पूर्व अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत व गेदर परिवार द्वारा आम जन हितार्थ श्रीराम प्याऊ का निर्माण करवाया गया है। जिसका लोकार्पण श्रीमती गायत्री देवी गैदर एवं चंपालाल गैदर ,शनयरा गेदर एवं क्लब अध्यक्ष रोटे. शकील अहमद सिद्दकी विधिविधान से मंत्रोच्चार करते हुए किया गया।

शकील अहमद सिद्दकी ने बताया कि दो लाख की लागत से बनी यह प्याऊ पवनपुरी मुख्य सड़क पर संजय पार्क में है, जहां प्रतिदिन काफी संख्या में बुजुर्ग व्यक्ति, महिलाएं एवं बच्चे योग व भ्रमण करने आते हैं, जिनके लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही इसके लगते मार्किट भी है जहां काम करने वाले दुकानदार वर्ग एवं राह चलते व्यक्तियों को भी ठंडे पानी की उपलब्धता रहेगी।
चम्पालाल गेदर ने पानी की महता को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि इस प्याऊ हेतु निर्माण करना हमारे पुण्य कर्मों का फल है, हमारा परिवार इस प्रकार का सेवा कार्य बेहद गौरांवित महसूस कर रहे हैं। रोटरी मरुधरा की प्रेरणा को सर्वोच्च बताते हुए, मरुधरा परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की।

कैलाश कुमावत ने पधारे हुए रोटरी पूर्व प्रांतपाल अनिल माहेश्वरी, शशि मोहन मूंधड़ा, मनीष तापड़िया, गुरुजी, वार्ड पार्षद जामनलाल गजरा, नरसिंह सेवग ,केदार आसोपा, रामलाल बोबरिया, बाबूलाल सोखल, राजाराम सीगड़, पप्पू जी लखेसर , एवं सभी अतिथियों का ओपर्णा पहनाकर आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पार्क समिति के सदस्यगण
के साथ साथ अनिल सोनी ,हरिराम माहर , श्रवण प्रजापत ,प्रदीप कुमावत , तोलाराम जी , देवनाथ सिद्ध ,रामनिवास ,गज्जू सिघ ,राजाराम विश्नोई , रोटरी क्लब मरुधरा से, मनोज गुप्ता, मनोज बजाज, अंबुज गुप्ता, रुपिन कल्याणी, राहुल माहेश्वरी, अनीश अहमद, विनय गर्ग, शिवेंद्र दाधीच, विकास महर्षि, राहुल दीक्षित, आशीष कोठारी, गोविंद बिनानी, कैलाश झांब, राजेंद्र गुप्ता, जे के खत्री, ओम बिहानी, अमित नवाल ,राजीव मिद्धा , मुकेश बेरवाल , कैलाश प्रजापत इत्यादि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन पार्क कमेटी के गुरुजी एवं एडवोकेट पुनीत हर्ष ने किया।