पुलिस कर्मियों और होम गार्ड प्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
पुलिस कर्मियों और होम गार्ड प्रतिनिधियों को दिया प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर और अग्निशमन यंत्र संचालन प्रशिक्षण
बीकानेर, 09 मई। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को रवींद्र रंगमंच में पुलिस के जवानों और होम गार्ड के लिए प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर और अग्निशमन यंत्र संचालन से जुड़ा प्रशिक्षण दिया गया।


बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के पीएमओ डॉ. एल.के. कपिल और डॉ. नवल गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकों ने सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा तथा सिविल डिफेंस प्रतिनिधियों की ओर से अग्निशमन यंत्र संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य आपात परिस्थितियों में क्विक रिस्पॉन्स सुनिश्चित करना है। इस दौरान अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
