बहुमंजिला इमारत बनाकर बीडीए कार्यालय संचालित हो- डॉ बी डी कल्ला
टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर 16 मई। राज्य सरकार द्वारा नगर विकास न्यास, बीकानेर को बीकानेर विकास प्राधिकरण के रूप में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। बीकानेर शहर में बीकानेर विकास प्राधिकरण के नवीन कार्यालय
के संबंध में भांति-भांति की चर्चाएं चल रही हैं ।
राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बीकानेर विकास प्राधिकरण के कार्यालय को वर्तमान नगर विकास न्यास के कार्यालय में ही संचालित करने हेतु निवेदन किया है डॉ कल्ला ने जन भावना व राज कार्य सुगमता से संचालित होने संबंधी तर्क देते हुए अपने सुझाव दिए हैं।
इस संबंध में मेरा सुझाव है कि नगर विकास न्यास, बीकानेर
के वर्तमान भवन को बहुमंजिला भवन बनाकर यहीं पर बीकानेर विकास
प्राधिकरण का कार्यालय संचालित किया जाये। यह भवन बीकानेर
शहर के प्रमुख स्थान पर स्थित है जो बीकानेर के आमजन के लिए
सुविधाजनक है।

मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूँ कि नगर विकास न्यास,
बीकानेर का वर्तमान भवन जिला कलेक्ट्रेट, जिला कोर्ट के पास ही
स्थित है। आम जनता को यहां आने-जाने में सुविधा रहती है तथा
सभी संबंधित कार्यालय निकट ही स्थित होने से राजकाज के सम्पादन
में भी सुविधा रहती है तथा समय भी बचता है ।
नगर विकास न्यास, बीकानेर के वर्तमान भवन के पास ही स्थित
गंगा थियेटर जो अब किसी भी उपयोग में नहीं आ रहा है, की भूमि
को भी इस कार्यालय के लिए संयुक्त रूप से उपयोग में लिया जा
सकता है।
बीकानेर में चल रही चर्चाओं के अनुसार यदि जोहड़ बीड में
बीकानेर विकास प्राधिकरण का कार्यालय खोला गया तो यह आम
जनता के लिए किसी भी दृष्टि से उपयुक्त नहीं होगा । यह स्थान बीकानेर शहर के पृथक-पृथक हिस्सों से लगभग 15 से 25 किमी
दूर स्थित है। इस स्थान पर अन्तर्राष्ट्रीय पक्षियों का प्रवास रहता है ।
कार्यालय खुलने पर शोर होगा जिसका विपरीत प्रभाव इन प्रवासी
पक्षियों पर निश्चित रूप से ही होगा। वन एवं पर्यावरण की दृष्टि से
भी इस स्थान पर कार्यालय खोलना उचित नहीं है ।
अतः बीकानेर के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय
प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर बीकानेर विकास
प्राधिकरण का नवीन कार्यालय खोले जाने का निर्णय लिये जाने के
निर्देश जारी करने का श्रम करावे ।
,