छाबड़ा ने नोखा में आयकर अधिकारी का किया कार्यभार ग्रहण

0
31

टुडे राजस्थान न्यूज़ ( अज़ीज़ भुट्टा )

ललित कुमार छाबड़ा ने ग्रहण किया नोखा के आयकर अधिकारी का कार्यभार

बीकानेर 19 जून । ललित कुमार छाबड़ा ने बुधवार को आयकर अधिकारी, नोखा का पदभार ग्रहण कर लिया है । छाबड़ा को प्रमोशन पर बीकानेर से नोखा लगाया गया है । इससे पहले हनुमान प्रसाद शर्मा आयकर अधिकारी नोखा का कार्यभार संभाल रहे थे जिनका स्थानांतरण बीकानेर हो गया है । छाबड़ा ने बताया कि टैक्स पेयर की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here