डा. सूरज प्रकाश जी की 105वीं जयंती मनाई

0
30

टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )

भारत विकास परिषद् के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव डा. सूरज प्रकाश जी की 105वीं जयंती मनाई

बीकानेर 26 जून । भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) एवं संपर्क संयोजक लीला कृष्ण चावला ने बताया कि आज भारत विकास परिषद् अपने राष्ट्र हित सर्वोपरि व समाज के सक्षम वर्ग द्वारा अंतिम व जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के स्वयं सिद्ध संकल्प को यदि पूर्णरूपेण परिभाषित कर पा रहा है, तो इसका श्रेय निर्विवाद रूप से आपकी देशभक्ति, समाज प्रेम और सकारात्मक दृष्टिकोण को जाता है।

उपाध्यक्ष राकेश शर्मा और पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर बीकाणा इकाई की ओर से माखन भोग के पास, पूगल रोड पर निशुल्क शर्बत एवं ठंडे व शुद्ध पेयजल की सेवा दी।

समाजसेवी पंकज शर्मा एवं संस्कार संयोजक धनराज सेन के अनुसार इस भीषण गर्मी में निशुल्क शर्बत एवं जल सेवा के माध्यम से युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर समाज में बदलाव लाना है।

सुभाष बिश्नोई और गायक महेश वर्मा ने बताया कि इस सेवा कार्य में सैकड़ो लोगों को शर्बत वितरित किया गया।

बाल उम्र में ही बच्चों में सेवा एवं संस्कार की भावना का विकास हो इस उद्देश्य के साथ बीकाणा इकाई परिवार के सदस्यों ने बच्चों को भी साथ में रखा जिसमे कोमलदीप, खुशबू ओझा और पंकज कच्छावा, गिरिशा और पुरु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

स्थानीय निवासियों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया जिसमें लाल जी, रतन राव, प्रेम राव, जयसिंह राव, हेतराम राव, विनोद राव, लालचंद मटकी वाले,नंदलाल राव और सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here