टुडे राजस्थान न्यूज़ (अज़ीज़ भुट्टा )
बीकानेर, 25 जून। कुम्भाराम जी की 18वीं पुण्यतिथि पर आनन्द निकेतन बीकानेर में प्रतिभावान लोगों का के लिए कार्यक्रम रखा जिसमे नायक समाज जिला बीकानेर के कक्षा 5,8 मे A ग्रेड,10,12 मे 80 प्रतिशत लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया। 11छात्र जो प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं उनको स्टेशनरी उपलब्ध कराई, समाज के 10 मोजिज ,समाज सेवक व्यक्तियों को सम्मानित किया।

समाज के राम नायक, प्रोफेसर, डुंगर कालेज, डा सुभाष बोगियाँ, प्रधानाचार्य रामलाल डगला, नायक ,भील समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष रामदेव करमीसर, पुखराज गोगागेट, कालुराम चकड़ा,जगदिश सादुलगज, भवरलाल जगदेवाला,ओमप्रकाश लुणकरणसर, कानुराम ,सुशील सर्वोदय बस्ती, दिपाराम संरपच प्रतिनिधि बेलासर, गोपाल, मूलाराम भीम नगर आदि ने अपने हाथो से बच्चों को प्रमाण पत्र, मोमेटो, स्टेशनरी व समाज की पुस्तक आदि वितरण करने में सहयोग प्रदान किया। सभी व्यक्ताओ ने शिक्षा व अपने हाथ हुनर सिखने आदि पर बल दिया। इस कार्यक्रम में अभिभावको व बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहने को कहा, तभी हमें हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।
